PM Kisan Samman Nidhi Status Check 2021
अपडेट किया गया: जन. 20
पीएम-किसान (PM Kisan Status) की 2000 रुपये की 7 वीं किश्त का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपका इंतजार खत्म हो चुका है. बड़ी संख्या में किसानों के खाते में ये पैसे पहुंच चुके हैं. पीएम नरेंद्र मोदी ने 25 दिसंबर को 9 करोड़ किसानों के खातों में 18000 करोड़ रुपये भेजे हैं. ज्यादातर किसानों के बैंक खातों में यह रकम क्रेडिट भी हो चुकी है. लेकिन किसी तकनीकी कारण के चलते आपके खाते में अब तक ये पैसा नहीं आया है तो आप तुरंत अपनी शिकायत दर्ज कराएं. एक बार अपने खाते का मिनी स्टेटमेंट जरूर चेक कर लें. कई बार खाते में पैसे आ जाते हैं लेकिन मैसेज नहीं आता
लिस्ट ऑनलाइन देखने के लिए आसान स्टेप
वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं।
होम पेज पर मेन्यू बार देखें और यहां ‘फार्मर कार्नर’ पर जाएं।
यहां ‘लाभार्थी सूची’ के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद अपना राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक और गांव विवरण दर्ज करें
इतना भरने के बाद Get Report पर क्लिक करें और पाएं पूरी लिस्ट
लिस्ट में नाम न होने पर इस नंबर पर करें शिकायत
Rft Signed by State for 1st, 2nd, 3rd, 4th instalment लिखा नजर आ रहा है, उन्हें घबराने या अपना खाता चेक करवाने की कोई आवश्यकता नही है। आपका PM किसान का खाता सही है, राज्य सरकार द्वारा आपके डाटा की जांच करने के बाद केंद्र सरकार से आपके खाते में रूपये भेजने की रिक्वेस्ट की जा चुकी है । यह पैसा बहुत जल्द सरकार द्वारा आपके बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिया जाएगा ।
pm kisan registration pm kisan aadhaar link www.pmkisan.gov.in update name
pm kisan app pm kisan beneficiary status cmkisan.gov.in beneficiary status
कई लोगों के नाम पिछली लिस्ट में था, लेकिन नई लिस्ट में नहीं है तो इसकी शिकायत आप पीएम किसान सम्मान के हेल्पलाइन नंबर पर दर्ज करा सकते हैं। इसके लिए आप हेल्पलाइन नंबर 011-24300606 पर कॉल कर सकते हैं
मंत्रालय से ऐसे करें संपर्क